Raigarh -पचधारी डैम में डूबने से 2 लड़कियों की मौत

घर से रात को निकली बहनें,सुबह मिली लाश
सामना -रायगढ़- पचधारी डेम में डूबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई है।मृतक दोनों लड़कियां सगी बहने थीं जो चक्रधर नगर के विनोबा नगर की निवासी है।
मृतक बहनें विंध्या जाटवर उम्र 19 वर्ष और उसकी छोटी बहन अंजली जाटवर उम्र 17 वर्ष सोमवार की रात गुस्से में घर से निकली थी,जिसके बाद परिजन देर रात तक उन्हें ढूंढते रहे लेकिन दोनों बहनों का कोई पता नहीं चल सका।
मंगलवार की सुबह जब उनकी तैरती हुई लाश स्थानीय लोगों ने देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची,जहां दोनों बहनों के शव को बाहर निकाला गया,साथ ही परिजनों को सूचित किया गया।
लंबे समय तक पानी में डूबने की वजह से मृतक बहनों का शव पूरी तरह से अकड़ गया था, दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है,और पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई जारी है।

