April 26, 2025

Raigarh- मजदूर के मौत की गुत्थी सुलझी,बेटा निकला कातिल

IMG-20250325-WA1083.jpg
Share

सामना – रायगढ़- घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा।

एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना ग्राम औरामुडा सारथीपारा की है, जहां 24 मार्च की सुबह किराए के मकान में रहने वाले ओम प्रकाश श्याम (43) मूल निवास नकटीपारा बाल्को, जिला कोरबा का शव आंगन में पड़ा मिला। मकान मालिक ने बताया कि ओम प्रकाश ठेकेदारी में मजदूरी करता था और चार दिन पहले उसका बेटा अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था।

23 मार्च की रात करीब 8 बजे पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद रात 9 बजे ओम प्रकाश जोर-जोर से बेटे अजय और उसकी पत्नी से खाना मांगते हुए चिल्ला रहा था। सुबह उठने पर मकान मालिक ने देखा कि ओम प्रकाश खून से लथपथ पड़ा है और अजय श्याम अपनी पत्नी के साथ फरार है।

मकान मालकिन के रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 31/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. एवं अपराध क्र. 67/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम कर मर्ग पंचनामा/विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

घटना की सूचना पर एसडीओपी सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंचे और थाना घरघोड़ा, धरमजयगढ़ स्टाफ की टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश के निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से आरोपी को कोरबा जिले के प्रेमनगर कुसमुंडा इलाके में ट्रैक किया गया, जहां पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया।

पूछताछ में अजय श्याम (27) ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि विवाद के दौरान उसने गैंती से पिता की कनपटी पर वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त गैंती का टुकड़ा और उसके खून से सने कपड़े जब्त कर लिए।