ऑपरेशन सिंदूर-भारत की 24 मिसाइलों से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान और POK के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला
Samna भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है,जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।
हमले में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था।
इन ठिकानों पर हुए हमले
पाकिस्तान के चार इलाके – बहावलपुर, मुरिदके और सियालकोट।
POK के पांच इलाके – यहां स्थित आतंकी ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया गया।
सेना,नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया. इसमें विशेष ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन्स और अत्याधुनिक सटीक हथियार प्रणाली का इस्तेमाल हुआ। सभी हमले भारत की सरजमीं से ही लॉन्च किए गए।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा।
भारत ने कहा, “हमारी कार्रवाई केन्द्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।”
