केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश,पायलट समेत 7की मौत

Kedarnath Helicopter Crash
सामना – उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार की सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ।
यह हादसा गौरीकुंड क्षेत्र में त्रिजुगीनारायण नारायण के पास हुआ है।

NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उत्तराखंड ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसा होने की पुष्टि भी की।
नेपाली मूल की महिलाओं ने हादसा होने की सूचना दी थी। हादसे के समय वे गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही थीं कि उन्होंने हादसा होते देखा और तुरंत पुलिस को फोन करके बताया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्ची भी बताई जा रही है। गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में हेलीकॉप्टर गिरा है। मलबा बरामद कर लिया गया है। शवों को भी मलबे से निकाल लिया गया है। हेलीकॉप्टर हादसे में BKTC के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत की भी मौत हो गई।
हादसे में 7 लोगों की जानें गईं
- राजवीर-पायलट
- विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
- विनोद
- तृष्टि सिंह
- राजकुमार जायसवाल
- श्रद्धा जायसवाल
- राशि जायसवाल

