Railone में सारे फीचर्स एक साथ,रेल यात्रियों को मिलेगी सारी सुविधाएं

ट्रेन टिकट बुकिंग,लाइव ट्रेन स्टेटस,PNR स्टेटस,प्लेटफॉर्म टिकट,ट्रेन में खाना ऑर्डर करना
Samna- IRCTC ने अपना ऐप RailOne लॉन्च कर दिया है जो यात्रियों के लिए रेल यात्रा से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर लाता है।
अब ट्रेन टिकट बुक करना, लाइव ट्रेन स्टेटस देखना, PNR स्टेटस चेक करना, प्लेटफॉर्म टिकट लेना या ट्रेन में खाना ऑर्डर करना सब कुछ सिर्फ एक या दो टैप में किया जा सकता है।
RailOne ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) और IRCTC की साझेदारी में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को पुराने और बिखरे हुए ऐप सिस्टम से मुक्ति दिलाना है।
IRCTC का कहना है कि RailOne सिर्फ बुकिंग टूल नहीं है, बल्कि यह एक ऑल-इन-वन ट्रैवल कमांड सेंटर की तरह काम करने वाला है। इसमें Tatkal टिकट के लिए ऑटो-फिल फीचर, रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग, मल्टी-पेमेंट ऑप्शन्स, ट्रैवल इंश्योरेंस, फ्रीलांसर्स और B2B लॉजिस्टिक्स बुकिंग जैसी सेवाएं भी शामिल हैं। ग्रीवांस रिड्रेसल यानी शिकायत का निपटारा भी अब ऐप से ही संभव होगा।
IRCTC का कहना है कि यह Super App यात्रियों का समय और मोबाइल की मेमोरी दोनों बचाएगा,इसके साथ रियल-टाइम अलर्ट्स और पर्सनलाइज्ड ट्रैवल सजेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे आने वाले समय में रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी ऐप बनाने वाले हैं
यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
IRCTC और CRIS द्वारा लॉन्च किया गया सुपर ऐप नीचे दिए गए फीचर्स यात्रियों को ऑफर करेगा।
RailOne में कौन कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
ट्रेन टिकट बुकिंग (Normal, Tatkal, Premium)
PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन ट्रैकिंग
प्लेटफॉर्म टिकट और लोकल ट्रेन पास बुकिंग (UTS)
खाने की ऑनलाइन डिलीवरी (Food on Track)
ग्रीवांस रेड्रेसल (Rail Madad)
B2B फ्रेट बुकिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विस
मल्टी-पेमेंट ऑप्शन और ट्रैवल इंश्योरेंस
रियल-टाइम अलर्ट और पर्सनलाइज्ड सजेशन
