Hotel Trinity ने पूरे किए 10 वर्ष,नई सुविधाओं का विस्तार जल्द

सामना-रायगढ़-हर च्वॉयस में रायगढ़वासियों की पहली पसंद होटल ट्रिनिटी ग्रैंड 17 सितंबर को आन बान शान के साथ अपनी सफलता की दसवीं वर्षगांठ मना रहा है।इस मौके पर होटल ट्रिनिटी ग्रैंड के डायरेक्टर सरनदीप सलुजा ने बताया कि ट्रिनिटी में नई सुविधाओं का विस्तार जल्द किया जाएगा ताकि यहां आने वाले सभी अतिथियों को अधिक कमफर्ड मिल सके।
होटल ट्रिनिटी में सुविधाओं का विस्तार जल्द
स्वाद,सर्विस और सम्मान के लिए मशहूर होटल ट्रिनिटी ग्रैंड अब बाउन्ड्री लेस लिमिट लेस की तर्ज पर विस्तार की और बढ़ चला है।जहां 55 रूम्स से बढ़कर अब नये 104 रूम्स एवलेबल होंगे।यानी कुल 159 रूम्स की सुविधा मिलेगी। 16,000 स्क्वायर फिट का रायगढ़ का सबसे लार्जेस्ट बेंक्वेट हॉल निर्माणधीन है,साथ ही नीले गगन के तले रूफ टॉफ रेस्टोरेंट, टेरेस पूल सहित नया गेम जोन क्लब हाउस और हेल्थ क्लब सहित पूर्ण सज्जित ऑफिस ऐरिया मिनी थियेटर मनोरंजन और हेल्थ केयर को नया डायमेन्शन देंगे।
चक्रधर समारोह के कलाकारों की मेजबानी
चकधर समारोह के कई कलकारों की मेजबानी ट्रिनिटी ने की है। प्रख्यात गायक पंड़ित छन्नूलाल,मिश्र गजल गायक जोड़ी भूपेन्द्र मिताली,मनहर उदास, उस्ताद शेखावत खान,रेखा भारद्वाज, प्रेरणा श्रीमली, विशाल कृष्ण,बाला विश्वनाथ, पलक जैन,अंकिता राउत,विजय घाटे,श्रीमति सुमित्रा गुहा,जैसे नामचीन सांगीतिक हस्तियां शामिल है। अपनी वापसी पर इन सभी कलाकारों ने मुक्तंकठ से ट्रिनिटी के अतिथ्यभाव एवं सौजन्य की प्रशंसा की और लिखा भी, इस वर्ष जया किशोरी, प्रख्यात गायिका मैथली ठाकुर, लखबीर सिंह लक्खा,पद्म श्री कैलाश खैर एवं प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का आतिथ्य भी ट्रिनिटी को ही प्राप्त हुआ।
ट्रिनिटी को मिले कई सम्मान
पिछले नौ साल के सफर में ट्रिनिटी को अनेक सम्मानों से नवाजा गया जो इसके सपने संघर्षो और हौंसलों का सम्मान है।पहला एवार्ड आर टूरिज्म विभाग दिल्ली द्वारा बेस्ट डेब्यू होटल का मिला जो छत्तीसगढ़ में पहला था,फिर थ्री स्टॉर रैंकिंग से सम्मनित हुआ ट्रिनिटी। लगातार चौथे वर्ष भी ट्रिनिटी को बैंगलुरु से बेस्ट थ्री स्टार एवार्ड मिला। सरनदीप कहते हैं यह सभी सम्माननीय जनों के सहयोग से ही संभव हुआ है।
नामचीन हस्तियों की पसंद बना ट्रिनिटी
होटल ट्रिनिटी नामचिन हस्तियों की आमद से गौरवान्वित हुआ है पहले साल की वर्षगांठ पर भारत के प्रख्यात शेफ आइकॉन संजीव कपूर आए। 2018 के विधानसभा के चुनावी दौरे में तत्कालीन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्रिनिटी में पड़ाव डाला। तब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत और पी. एल. पूनीया भी उनके साथ थे। राहूल गांधी रायगढ़ जैसे छोटे सीमान्त शहर में रूकने एवं अन्य व्यवस्थाओं के प्रति सोच में थे, लेकिन शानदार आवास व्यवस्था एवं उम्दा केटरिंग तथा अन्य व्यवस्था से वे थोड़ा चकित और प्रसन्न ज्यादा थे।राहुल गांधी ने सारे स्टॉफ को बुलाया ग्रुप फोटोग्राफी हुई और अपनी मुस्कान तथा बिग थैक्यू बोलकर पूरे ट्रिनिटी परिवार को निहाल कर दिया।
क्या कहते हैं डायरेक्टर सरनदीप सलूजा..जिस तरह बूंद-बूंद से समुद्र बनता है ऐसे ही छोटी छोटी कोशिशों से मजबूत उपलब्धियाँ हसिल होती है,इसके लिये अपने आपको पुरी तरह झोंकना पड़ता है चुनौतियों की तपती भट्ठी में, होटल ट्रिनिटी ग्रैंड की उत्कृष्टता उसकी गरिमा के लिये उन्होंने विदेश यात्रा की, कई चर्चित स्टॉर होटलों का विजिट किया ताकि ट्रिनिटी को एक बेस्ट क्लासी लुक और बेहतरीन कम्फर्ड दिया जा सके। डायरेक्टर सरनदीप कहते है कि यह सब कुछ मेरे पथप्रदर्शक सतीश अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल के प्रोत्साहन और उनके ओपन माइंड सहयोग से ही मैं आगे बढ़ता गया और फिर देखा की मंजिल खड़ी है। प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत सहित अपने सभी अत्मीय दोस्तों की हौसला अफजाई से मैने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। मैं अपने दोस्तों का अजीवन कर्जदार रहूंगा।

