Raigarh यात्रियों को मिली राहत,जनशताब्दी,गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से शुरू

सामना – रायगढ़ से शुरू होने वाली दो अहम यात्री ट्रेनों गोंडवाना और जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रायगढ़ से फिर से शुरू हो गया हैं।रेलवे द्वारा रायगढ़ स्टेशन पर चल रहे चौथी लाइन के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है,जिससे इन ट्रेनों को उनके सामान्य रूट पर फिर से चलाने की अनुमति मिल गई है।
बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच चौथी लाइन के विस्तार के कारण रायगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के विस्तार का काम चल रहा था।इस काम के लिए लिए गए टाइम ब्लॉक के कारण, इन दोनों ट्रेनों को रायगढ़ से रद्द कर दिया गया था,जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,क्योंकि उन्हें यह दोनों ही ट्रेनों से यात्रा करने के लिए यात्रियों को बिलासपुर जाना पड़ रहा था।
गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से हजरत निज़ामुद्दीन तक जाती है। रेलवे के काम की वजह से इसे बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द कर दिया गया था,लेकिन अब यह पूरी तरह से रायगढ़ से ही चल रही है,वहीं
जनशताब्दी एक्सप्रेस जो रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलती है और इसे भी बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द किया गया था।अब यह अपने सामान्य रूट पर वापस चल रही है।

