October 30, 2025

चक्रवात मोंथा का छत्तीसगढ़ में असर,मौसम विभाग ने दी चेतावनी

n6867347931761707635513cd5e0f1377830916413908328cdf9534d1bf357e6d1dfc8ad0913576fecceed9.jpg
Share

सामना-छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट-बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी जिलों में तेज हवाएं 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

तूफान के असर से बस्तर क्षेत्र में रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को अगले दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस और राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रायगढ़ा के लिए शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रायगढ़ा और जगदलपुर के बीच ये दोनों ट्रेनें अगले दो दिनों तक नहीं चलेंगी।