October 18, 2025

ITI में मेहमान प्रवक्ता के लिए 3अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Screenshot_20250919_203534_Chrome.jpg
Share

सामना-रायगढ़-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ अंतर्गत आईटीआई धरमजयगढ़ में व्यवसाय-कोपा, मेहमान प्रवक्ता के एक रिक्त पद के लिए 3 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि एवं समय पर आवेदन भेज सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ के सूचना पटल में अवलोकन कर सकते है।