November 13, 2025

रेल ने बदले नियम,ट्रेन की टिकट बुकिंग और समय में बदलाव

Screenshot_20251031_110354_Chrome.jpg
Share

सामना -भारतीय रेल ने 1 नवंबर से ट्रेन की टिकट बुकिंग और बुकिंग समय में बदलाव किया है,यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों पर लागू होगा। वहीं, रेलवे स्टेशन के काउंटरों से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

यह समय सारणी पूरे भारत में एक समान लागू होगी और सभी रेलवे स्टेशनों तथा IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुकिंग इसी समय के अनुसार होगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जब किसी ट्रेन के जनरल रिजर्वेशन की बुकिंग शुरू होगी, तो शुरुआती 15 मिनट तक केवल वे यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC खाता आधार कार्ड से जुड़ा और प्रमाणित (verified) है। इस समय के बाद सभी सामान्य यूजर्स के लिए बुकिंग प्रक्रिया खुल जाएगी।

इस नए सिस्टम में टिकट एजेंटों को पहले 15 मिनट तक ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि टिकट असली यात्रियों के पास पहुंचे और कोई मध्यस्थ या एजेंट अनावश्यक मुनाफा न कमा सके।

स्लीपर और जनरल वर्ग के टिकटः सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक।

तत्काल टिकट बुकिंगः स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से, एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से।

प्लेटफार्म टिकट और रिटायरिंग रूम बुकिंगः सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक।

ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग: रात 12 बजे से सुबह 11:45 बजे तक (दिन में 15 मिनट का टेक्निकल ब्रेक)।

टिकट बुकिंग के नये नियम

अधिकतम टिकट सीमाः एक यूजर आईडी से महीने में 12 टिकट ही बुक किए जा सकेंगे जब तक आधार वेरीफाई न हो।

आधार लिंकः टिकट बुकिंग के लिए अधिकांश मामलों में आधार कार्ड लिंक करना जरूरी है।

OTP आधारित लॉगिनः अब ई-टिकट के लिए साइन इन करते समय OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

एक ही नाम पर कई टिकट बुकिंग पर रोकः रेलवे ने फर्जी बुकिंग रोकने के लिए यह प्रावधान किया है।

प्लेटफार्म टिकट बुकिंग भी ऑनलाइन उपलब्धः प्लेटफार्म टिकट भी अब IRCTC के जरिये ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।

नई नियमों के तहत टिकट रद्दीकरण पर चार्ज बढ़ गया है।

बच्चों के टिकटः 5 साल से छोटे बच्चों के लिए टिकट अनिवार्य नहीं, पर यदि सीट चाहिए तो टिकट लेना जरूरी है।

सामान नियमः सभी यात्रियों से नियम अनुसार सामान का विवरण देना होगा, अधिक वजन पर अतिरिक्त किराया लगेगा।