बिलासपुर रेल हादसे में घायल छात्रा मेहविश परवीन की मौत
सामना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास 4 नवंबर 2025 को हुए रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल एक छात्रा ने भी दम तोड़ दिया है।अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
मृतक छात्रा की पहचान 19 वर्षीय मेहविश परवीन खान के रूप में हुई है।मेहविश का उपचार अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, मेहविश जांजगीर-नैला की रहने वाली थी और डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी गणित की छात्रा थी।वह चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर गई थी। 4 नवंबर को वह कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर लौट रही थी।बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे तत्काल सिम्स लाया गया था। डॉक्टरों ने छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे अपोलो रेफर किया था।
4 नवंबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी।छात्रा ट्रेन के महिला कोच में सवार थी। हादसे में उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए थे, जिससे उसके पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर थे।झटका लगने से कॉलर बोन और पसली की 4 हड्डियां भी फ्रैक्चर हुई थीं।हादसे में शुरूआत में 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 लोग घायल हुए थे, इनमें से मेहविश की बाद में मौत हो गई।


