Jashpur कबाड़ बिनने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई,वायरल हुआ वीडियो
Samna.in जशपुर जिले के पत्थलगांव में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अंबिकापुर रोड पर कुछ लोगों ने एक गरीब 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना 16दिसंबर की है। वार्ड क्रमांक 10, नगर पालिका के पीछे रहने वाले 18 वर्षीय अख्तर शेख कबाड़ बीनकर अपना पेट पालता है,अपने काम के लिए निकला था। पीड़ित के मुताबिक तालाब के पास उसे कुछ लोगों ने घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी, डंडे और रॉड से लड़के को इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया।
पीड़ित की माँ, सीमा बानो, का कहना है कि वे लोग मजदूरी करने गए थे। जब वापस आए तो बेटे की हालत देख सन्न रह गए। उनका कहना है,मेरा बेटा अगर दोषी था,तो उसे पुलिस के हवाले करते। थाना सामने है। लेकिन उन्हें उसे जान से मारने का हक किसने दिया, हम गरीब हैं तो क्या हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी
बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले भी इन्हीं लोगों ने लड़के के साथ मारपीट की थी, लेकिन गरीबी और डर के कारण यह परिवार चुप रहा। इसी चुप्पी ने आरोपियों का हौसला बढ़ा दिया और इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं।
घटना के बाद से मोहल्ले में भारी आक्रोश है। पीड़ित के पड़ोसी ने बताया कि लड़के को इतनी बुरी तरह मारा गया है जितना कोई जानवर को भी नहीं मारता। उन्होंने प्रशासन से जवाब और सख्त कार्रवाई की मांग
इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस तब हरकत में आई जब बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आनन-फानन में लड़के को पत्थलगांव सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसके हाथ पर पट्टी चढ़ा है और शरीर का पूरा हिस्सा सूज गया है।पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि उन्हें सुलह नहीं,न्याय चाहिए।
पीड़ित लड़के का बयान


