Raigarh जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम,पंथी नृत्य में घरघोड़ा,राऊत नाचा में पुसौर रहे प्रथम
samna.in- Raigarh जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में उत्साह और उमंग के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में घरघोड़ा के प्रतिभागियों ने जहां छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकनृत्य पंथी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं पुसौर के प्रतिभागियों ने राऊत नाचा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस उत्सव में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता करते हुए 14 विधाओं में अपनी कला एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में सामूहिक लोक नृत्य, लोकगीत, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा नृत्य, कर्मा नृत्य, वाद-विवाद, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, नवाचार (विज्ञान मेला), एकांकी, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉक बैंड का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान ने ग्रामीण अंचलों से आए युवाओं को आगे बढ़ने और निरंतर प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

सभापति डिग्रीलाल साहू ने कहा कि इस मंच के माध्यम से युवाओं के मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी प्रस्तुति क्षमता को भी निखारने का अवसर मिलता है। युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हैं और उनके आगे बढ़ने से ही देश का विकास संभव है।

कार्यक्रम के समापन में जिला पंचायत रायगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और राज्य स्तरीय खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में ये रहे विजेता
जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत पंथी नृत्य में विकासखण्ड घरघोड़ा प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह राउत नाचा में पुसौर-प्रथम, सुआ नृत्य में प्रथम-जानकी कालेज ऑफ एजुकेशन, करमा नृत्य में जय ग्रुप तमनार-प्रथम, जानकी ग्रुप ऑफ एजुकेशन धनुआरडेरा-द्वितीय एवं सेंट मेरी स्कूल महापल्ली-तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही लोकगीत में जतिन मालाकार एवं ग्रुप पुसौर-प्रथम, नेहा मानिकपुरी-द्वितीय एवं आदि किशन एवं ग्रुप बडे़ भंडार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता में मयंक दास-प्रथम, राधिका खड़िया-द्वितीय एवं संग्राम तृतीय रहे। कहानी में अभिषेक सोनी-प्रथम, कृतिका निषाद-द्वितीय एवं श्रुति शर्मा-तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुप्रिया वर्मा (पक्ष)-प्रथम, शिवांगिनी तिवारी (विपक्ष)-द्वितीय एवं बिंदिया गुप्ता (पक्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


