Raigarh-RPF के हेड कॉन्स्टेबल ने साथी को मारी गोली,मौके पर हुई मौत
राजनीतिक बहस बनी हत्या का कारण?
Samna.in रायगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हेड कॉन्स्टेबल ने अपने साथी पर गोली चला दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पहली गोली मिश्रा के कनपटी पर लगी जबकि दूसरी गोली नाक के पास से हड्डियों को चीरते हुए निकल गई। हमला इतना तेज था कि पीके मिश्रा वहीं कुर्सी पर बैठे-बैठे ढेर हो गए।मामला बुधवार 3 दिसंबर की सुबह चार बजे का है। मृतक कॉन्स्टेबल का नाम पी.के.मिश्रा है वहीं घटना को अंजाम देने वाले कॉन्स्टेबल का नाम कुमार सिंह लदेर है।
घटना के तुरंत बाद, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी पिस्तौल जब्त कर ली। घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

मृतक हेड कॉन्स्टेबल पी.मिश्रा बीती रात किरोड़ीमल रेलवे लाइन की ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी से सुबह करीब 4 बजे वे वापस थाने लौटे। थाने में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल कुमार सिंह लदेर से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कुमार सिंह लदेर ने अपनी सर्विस 9 एमएम पिस्टल निकाली और पी. के मिश्रा के सिर पर एक के बाद एक गोली दाग दी ,गोलियां लगते ही पी.के.मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल सहित जिला और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूरे रेलवे स्टेशन परिसर और RPF पोस्ट को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवान एक ही बैच में भर्ती हुए थे और काफी घनिष्ठ मित्र थे। अचानक हुए इस विवाद के असली कारणों का पता नहीं चल सका है।GRP पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गहन जांच कर रही है।
कौन थे मृतक और आरोपी कॉन्स्टेबल
- मृतक प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा के निवासी थे।
उनके परिवार में एक बेटा है जो हैदराबाद में रहता है। - आरोपी प्रधान आरक्षक लदेर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है।
उसके तीन बच्चे बताए गए हैं, जो जांजगीर के भाटापारा मोहल्ला में रहते हैं। - दोनों ही 2001 बैच के RPF कर्मचारी थे और इससे पहले भी साथ में एक ही पोस्ट पर काम कर चुके थे।
- RPF कर्मचारियों के अनुसार, इनके बीच कभी किसी तरह का विवाद या दुश्मनी नहीं रही, उल्टा दोनों के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण माने जाते थे।







