बढ़ गया जनरल से एसी तक रेलवे का किराया,26दिसंबर से लागू
Samna.in-Railway News – भारतीय रेलवे ने किराये में वृद्धि की है। एसी से लेकर जनरल तक का किराया रेलवे ने बढ़ा दिया है। 215 किमी से ज्यादा की साधारण श्रेणी यात्रा पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ गया है।
वहीं मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC ट्रेन में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। AC कोच में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। 500 किलोमीटर नॉन-AC यात्रा पर यात्री को सिर्फ 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
रेलवे ने किराये में की मामूली वृद्धि
भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से किराए की नई संरचना लागू कर दी है। इस बदलाव में आम यात्रियों के लिए राहत रखते हुए केवल लंबी दूरी की यात्रा और कुछ श्रेणियों में ही मामूली बढ़ोतरी की गई है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों पर भार डाले बिना बढ़ते खर्च और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य है।
लोकल और छोटी दूरी के यात्रियों को राहत
रेलवे ने साफ किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक पास के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा साधारण (जनरल) श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। यानी रोजमर्रा की यात्रा करने वाले और छोटे सफर वाले यात्रियों पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।
लंबी दूरी की यात्रा पर मामूली बढ़ोतरी
साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक यात्रा करने पर सिर्फ 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी लागू होगी। मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC कोच दोनों में ही 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर नॉन-AC ट्रेन से सफर करता है तो उसे केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे के अनुसार यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है ताकि यात्रियों पर बोझ न पड़े, लेकिन राजस्व में सुधार हो सके।


