रत्थु जायसवाल ..प्रभात साहू और लक्ष्मी साहू हुए एमआईसी से बाहर….महापौर जानकी काटजू ने किया एमआईसी में बड़ा फेरबदल…
अनुपमा शाखा यादव को मिला बाज़ार विभाग …वहीं विनोद महेश को विधि एवं सामान्य विभाग का प्रभार सौंपा गया…

रायगढ़। नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने मेयर इन कॉउंसिल में फेर बदल करते हुए रथु जायसवाल को एमआईसी से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही अनुपमा शाखा यादव, संजय चौहान व विनोद महेश को एमआईसी में शामिल किया गया है। इस तरह अब एमआईसी में पूरे 10 सदस्य हो गए है। बताया जा रहा है कि अनुपमा शाखा यादव को बाजार विभाग तथा संजय चौहान को जल विभाग एवम विनोद महेश को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है।
