जशपुर में हुए मानव तस्करी के तार जुड़े कोरबा से,फरारआरोपी गिरफ्तार
सामना – छत्तीसगढ़ के जशपुर में मानव तस्करी से जुड़े एक मामले में पुलिस ने कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जशपुर ले गई है।
जानकारी के अनुसार 2016 में जशपुर से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया था। उसे एक मकान में काम पर लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस 4 जनवरी 2017 को रेस्क्यू कर नाबालिग बालिका को दिल्ली से ढूंढ वापस लाई थी पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया था कि सीतापुर निवासी आरोपिया, कोरबा निवासी आरोपी उसे अच्छा पैसा व काम का लालच दे बहला-फुसलाकर कर अपने साथ दिल्ली ले गए थे। एक घर में काम पर लगा दिया था। मामले में पुलिस ने 2018 में ही आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया था।
मामले में दो फरार आरोपियों की पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले को चिन्हित करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई थी। जिनके द्वारा फरार आरोपियों को पकडने पुलिस के मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस के टेक्निकल टीम के मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त फरार कथित आरोपी कोरबा जिला क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम में आया हुआ है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चिर्रा से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि तीसरे आरोपी की मृत्यु हो गई है, जिसके संबंध में पुलिस की जांच जारी है।

