October 19, 2025

अमृत महोत्सव समिति ने किया मातृशक्ति प्रेरणा संकलन का विमोचन

IMG-20240115-WA1162.jpg
Share

Samna:- Raigarh:- 15 jan 2024:- रायगढ़ नगर के पंजरी प्लांट स्तिथ नगर निगम ऑडिटोरियम में अमृत महोत्सव समिति के द्वारा देश की 50 वीरांगनाओं का जीवन परिचय संकलन कर देश समाज के मध्य मातृशक्तियों के योगदान को स्मरण एवं नमन करते हुए “मातृ प्रेरणा” शीर्षक से एक पुस्तक का रूप दिया गया है, जिसका विमोचन प्रखर राष्ट्रीय वक्ता श्रीमती काजल हिंदुस्थानी जी के करकमलों से हुआ।

उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती रश्मि द्विवेदी प्रांत संयोजिका महिला समन्वय , समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ बोधिराम पटेल, व्याख्यान माला समिति के अध्यक्ष डॉ प्रशांत अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल ,व्याख्यान माला समिति के संयोजक श्री चक्रधर पटेल, व्याख्यान माला समिति की सचिव श्रीमती अनुषा कतोरे, N.E.S.T समूह की जिला संयोजिका सुश्री प्रियंका अग्निहोत्री सहित समिति सदस्यों एवं नागरिक जन की उपस्तिथि रही।उक्त कार्यक्रम की जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख प्रियंका अग्निहोत्री के द्वारा प्रेषित की गई है