August 3, 2025

लाल कृष्ण आडवाणी होंगे भारत रत्न से सम्मानित,मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकाननाएं

20240203_123425.jpg
Share

Samna:- Lal Krishna Advani:- Bharat Ratna:- भाजपा के संस्थापक चेहरों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का एलान किया गया है। खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में कहा कि आडवाणी जी ने खुद को गृह मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री के तौर पर अलग से पेश किया। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से मन अत्यंत प्रसन्न है।राजनैतिक क्षेत्र में आपकी गंभीरता एवं दूरदृष्टि से कई विकासपरक कार्य संपादित हुए हैं। सामाजिक क्षेत्रों में आपका योगदान अतुलनीय है। हमारे अभिभावक माननीय आडवाणी जी को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।