October 20, 2025

आबू धाबी में बना पहला हिंदू मंदिर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

IMG_20240212_110837.jpg
Share

सामना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार  को दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात  रवाना होंगे। इस दौरान वह अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने इस दौरे से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यह 2015 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की 7वीं यात्रा है। इस मौके पर वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। साथ ही यूएई के प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

अबु धाबी मंदिर के दो वीडियो सामने आए
इससे पहले रविवार को अबु धाबी के बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर से शानदार वीडियो सामने आए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंदिर की भव्यता दर्शाते हुए दो वीडियो जारी किए हैं।