Raipur- शाहरुख खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से फैजान खान को किया गिरफ़्तार
सामना – रायपुर- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस फैजान को रायपुर की एक अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।
शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा थाने में मामला दर्ज है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची थी। पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैजान खान से पूछताछ की थी। फिलहाल पुलिस ने फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जानकारी दी कि मुंबई पुलिस ने आज सुबह रायपुर पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल से संबंधित अपनी जांच के तहत पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।
चूंकि,शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था। मुंबई पुलिस ने सात नवंबर को मामले की जांच के दौरान रायपुर का दौरा किया था और फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।
यह दी गई थी धमकी ––
फ़ोन करने वाले ने कहा, “शाहरुख खान, मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा।” पुलिस ने जब कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी, तो उसने जवाब दिया, “ये मायने नहीं रखता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।”