Train Cancelled- 15नवंबर से छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनें रद्द
सामना – रेल यात्रियों के लिए परेशानी वाली खबर है, क्योंकि रेलवे ने छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होना है,जिसकी वजह से 15 नवंबर से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 गाड़ियों को रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
15 नवंबर को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
15 नवंबर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी।
15 नवंबर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी।
15 एवं 16 नवंबर को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
16 नवंबर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
17 नवंबर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
17 नवंबर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
18 नवंबर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
18 नवंबर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।