हिंडाल्को ने ताना-बाना समारोह में कोसा बुनकरों को किया सम्मानित

हिंडाल्को ने समुदाय के लिए किया सतत आजीविका का सृजन
सामना – कोसला- कोसा सिल्क बुनाई की प्राचीन कला को पुनर्जीवित करने के लिए हिंडाल्को की पहल : सौरभ खेड़ेकर
छत्तीसगढ़ में कोसला के माध्यम से हिंडाल्को हमारे जीवन को बदल रहा है: बुनकर
रायगढ़ चांपा। “ कोसाला एक संस्था ही नहीं है, बल्कि हमारी मां है। कोसाला ने हमारे जीवन को बदल दिया है। कोसाला हमारे जीवन को हर बीते दिन के साथ बदल रही है। हिंडाल्को ने हम बुनकरों के जीवन में कई बदलाव लाए हैं। अब हम ज़्यादा कमा रहे हैं और बचत भी कर पा रहे हैं,” यह कहना है खुदी राम देवांगन का जो पिछले दो वर्षों से कोसाला से जुड़कर काम कर रहे हैं। कोसला आजीविका और सामाजिक फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी सामाजिक उद्यम है, जो आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख मेटल कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। कोसला छत्तीसगढ़ के कोसा रेशम बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बुधवार को कोसाला द्वारा चांपा और आस -पास की 24 महिला बुनकरों को उनके सार्थक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बुनकर, रंगरेज़ और कोसा धागा निर्माताओं सहित कोसला समुदाय के सदस्यों के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह ‘ताना-बाना समारोह’ में महिला बुनकरों और योगदानकर्ताओं को हिंडाल्को के एमडी सतीश पाई, सीईओ, स्पेशियलिटी एल्युमिना एंड केमिकल्स बिजनेस सह निदेशक-कोसला श्री सौरभ खेडेकर और बिजनेस हेड कैलाश पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया। उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए हिंडाल्को के एमडी सतीश पाई ने कहा कि हिंडाल्को का प्रयास है कि कोसाला को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दी जाए। हम चाहते हैं कि कोसा की परंपरा एक व्यवसाय के रूप में खड़ी हो और यह अपने पैरों पर पूरी तरह खड़ी हो जाए। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार रायगढ़ आया था तो कोसा उत्पादन को देखा था और तभी कंपनी ने यह तय किया था कि इस कला को हमें न सिर्फ पुनर्जीवित करना है बल्कि देश-विदेश में आपकी इस कला को फैलाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम में बुनकरों और कोसा सूत निर्माताओं सहित कोसाला समुदाय के प्रमुख सदस्यों को एक साथ एक मंच पर लाया गया।
श्री सौरभ खेडेकर ने कहा- “हम आपको परिवार की तरह मानते हैं, और इस प्राचीन कला शिल्प के प्रति आपका योगदान अभूतपूर्व है । हम पारंपरिक प्रथाओं को जीवित रखने, सभी प्रक्रियाओं को मानवीय, न्यायसंगत और पारिस्थितिक रूप से संतुलित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोसला के माध्यम से हमारा लक्ष्य कारीगरों के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ाना और उन्हें ऐसे उत्पाद बनाने में अपनी उत्कृष्टता और त्रुटिहीन कलात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना है, जिससे यह कला नई ऊचाइयों को छुए । छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क से खूबसूरती से डिजाइन और हाथ से बुनी गई साड़ियां, दुपट्टे और स्टोल दुनिया भर में पसंद की जा रही हैं।
ताना बाना समारोह में रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध कथक कलाकार निहारिका यादव द्वारा एक शानदार कथक नृत्य प्रदर्शन के साथ कोसा बुनाई के सांस्कृतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिसने अपनी सुंदर कलात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में, सीईओ- कोसला नीता शाह ने कहा – “ताना बाना कारीगरों के अथक प्रयासों को पहचानने और उनके शिल्प का जश्न मनाने का हमारा एक प्रयास है । इस दौरान हिंडालको के एडवाइजर देवाशीष घोष भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य रेशम उत्पादन विभाग,चांपा सहायक संचालक मधु कुमार चंदन, बुनकर सेवा केंद्र-रायगढ़ के सहायक निदेशक श्री विजय सवनेकर उपस्थित थे।

