November 14, 2025

Raigarh तेज़ रफ्तार कार का कहर,महिला समेत तीन की मौत

20251030_140732.jpg
Share

सामना – रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर स्थित चाल्हा मोड़  के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला और दो युवकों की मृत्यु हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवकों की पहचान मैनपाट निवासी मोटरसाइकिल सवार अमित किण्डो (35) और सारंगढ़ निवासी फकीरचंद पटेल (40) के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला ललिता किसी काम से खम्हार आई हुई थी और लौटते समय धरमजयगढ़ क्षेत्र के चाल्हा मार्ग चौक के पास तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से उसकी मौत हो गई,इतना ही नहीं हादसे के बाद कार उसी रफ़्तार में आगे बढ़ी तभी सामने से आ रहे बाइक सवार अमित किण्डो और दो फकीरचंद पटेल भी हादसे का शिकार बन गए जिनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाकारित कार और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद कार चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी  है।