November 13, 2025

कबाड़ से जुगाड़ के जरिए तैयार तोप,मशीनगन,अप्पू राजा’ से साकार हो रही सुग्घर रायगढ़,आरुग रायगढ़ की परिकल्पना

IMG-20251104-WA0883.jpg
Share

सामना – रायगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में नगर निगम रायगढ़ द्वारा लगाए गए कबाड़ से जुगाड़ से तैयार तोप, मशीनगन और स्वच्छता शुभंकर ‘अप्पू राजा’ आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगों ने इनके साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी ली और नगर निगम की रचनात्मक पहल की सराहना की।

अनुपयोगी सामग्री से तैयार की गई तोप और मशीनगन यह संदेश देती हैं कि कचरे का भी सृजनात्मक उपयोग कर उपयोगी और आकर्षक वस्तुएँ बनाई जा सकती हैं। वहीं नगर निगम रायगढ़ की अभिनव पहल “अप्पू राजा” का उद्देश्य “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” की परिकल्पना को मूर्त रूप देना और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करना है। यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैला रही है, बल्कि उनमें सामूहिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित कर रही है।


नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त  बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि निगम द्वारा पिछले कुछ वर्षों से स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। सघन सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, सौंदर्यीकरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को गति देने हेतु “सुग्घर रायगढ़, आरुग रायगढ़” अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत के बाद से अब तक रायगढ़ नगर निगम की रैंकिंग इस वर्ष सबसे बेहतर रही है। नागरिकों की भागीदारी से अगले वर्ष रायगढ़ को देश के टॉप 10 स्वच्छ शहरों में स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्थानीय नागरिकों ने भी निगम के इस प्रयास को सराहनीय और प्रेरणादायक बताया। उनका कहना था कि यह पहल रायगढ़ को स्वच्छता और सौंदर्य के आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करेगी।

’कौन है ‘अप्पू राजा’?
रायगढ़ जिले की पहचान हाथियों से जुड़ी है। इसी प्रेरणा से नगर निगम ने छोटे हाथी के प्रतीकात्मक स्वरूप को स्वच्छता जागरूकता के शुभंकर के रूप में अपनाया और उसका नाम “अप्पू राजा” रखा। छत्तीसगढ़ शासन के रजत जयंती वर्ष में नगरीय प्रशासन विभाग के स्वच्छ एवं सुंदर शहर निर्माण के उद्देश्य को साकार करने हेतु यह शुभंकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा और शहर को “सुग्घर” एवं “आरुग” बनाने की दिशा में अग्रसर करेगा।