अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर रायगढ़ में दिखा अग्रवाल समाज का आक्रोश
हजारों की संख्या में किया धरना प्रदर्शन सिंधी समाज सहित सर्व समाज भी शामिल
सामना -रायगढ़- अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और अमित बघेल के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन और रायगढ़ के प्रशासन से राष्ट्रद्रोह सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज करने के लिए मांग रखी।
रायगढ़ की माटी में बसी कौमी एकता की मिसाल फिर से धरना प्रदर्शन में देखने को मिली जब रायगढ़ के विभिन्न समाज के प्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने किसी अमित बघेल द्वारा देश के महापुरुषों के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए खुलकर इस विरोध में अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया और भविष्य में भी कोई भी आंदोलन के लिए कम से कदम मिलाकर चलने की बात सार्वजनिक मंच से कहीं।
इस विशाल महाधरना प्रदर्शन के मंच से सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार और रायगढ़ के प्रशासन से अपील कि है कि ऐसे व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए सभी ने एक स्वर में मांग की है कि ऐसे कुंठित मानसिकता के व्यक्ति पर कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हरकत करने के लिए 1000 बार सोचना पड़े।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति जो आज के धरने में शामिल लोगों का कहना था कि क्या आसामाजिक तत्वों को जनप्रतिनिधियों का और सरकार का समर्थन हासिल है जो वह ऐसे कार्य कर रहे हैं और समाज में फूट की भावना उत्पन्न कर रहे हैं।
समाज के लोगों ने प्रशासन और शासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र इस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो बहुत ही जल्द उग्र आंदोलन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।


