October 19, 2025

एक ही परिवार के 6 सदस्यों नें पिया ज़हर… अस्पताल में चल रहा उपचार..चोरी करने का लगा था आरोप……

IMG_20210720_135111.jpg
Share

पड़ोसी जब घर में घुसा तो देखा कि बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा है। जबकि दिलीप और उसकी पत्नी बेसुध पड़े हुए हैं। –
पड़ोसी जब घर में घुसा तो देखा कि बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा है। जबकि दिलीप और उसकी पत्नी बेसुध पड़े हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार देर रात एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। इसमें दंपति सहित उनके 4 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पड़ोसी के घर हुई चोरी का परिवार के मुखिया पर आरोप है। पुलिस भी इस संबंध में पूछताछ कर रही थी। वहीं बेटे का कहना है कि सरपंच और अन्य लोग चोरी कबूल करने का दबाव बना रहे थे। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

दंपति बेहोशी की हालत में हैं। न वह बात कर पा रहे हैं, न ही किसी को ठीक से पहचान रहे हैं। सूचना मिलने पर अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुगदेही निवासी दिलीप यादव पर गांव के ही नेमीचंद बढ़ई के घर में घुस कर 500 रुपए और पायल चोरी करने का आरोप लगा है। इस संबंध में रविवार को दिलीप को पुलिस भी पकड़ कर थाने ले गई थी। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद अगले दिन सोमवार देर रात दिलीप ने अपनी पत्नी कविंद्री बाई और 23 व 20 साल की दो बेटियों और 16 व 18 साल के बेटों के साथ जहरीला पदार्थ पी लिया। इसके बाद पड़ोसी किसी काम से उनके घर पहुंचा तो घटना का पता चला।