जन्मदिन विशेष..रामचंद्र शर्मा…जीवन में कभी हार नही मानना चाहिए क्योंकि अगला पल आपकी जीत का हो सकता है इसलिए आत्मविश्वास बनाए रखिये।

।
रामचंद्र शर्मा वैसे तो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है लेकिन आज उनके जन्मदिन पर व्यक्ति विशेष के तौर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें….
25 जुलाई को जन्मे पिता स्व. मनीराम के पुत्र रामचंद्र शर्मा जी ने बचपन से ही कुछ अलग कर गुज़रने का निश्चय किया। इन्होंने नटवर हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर डिग्री कॉलेज से पढ़ाई पूरी की।
अपने पिता,परिवार और गुरु अभय पांडेय सर के कुशल मार्गदर्शन में इन्होंने अपने जीवन में एक सफल मुक़ाम हासिल किया। अपनी पढ़ाई पूरी कर पुलिस की नौकरी की रामचंद्र शर्मा जी कहते हैं… उनका पुलिस की नौकरी में चयन,एनसीसी में दिल्ली राजपथ पर गड़तंत्र दिवस परेड में शामिल होना,सी के नायडू ट्रॉफी इंदौर को हराकर फाइनल जितना और धर्म पत्नी रश्मि शर्मा ,दो पुत्रों स्वराज और अभिराज का उनके जीवन में आना….ये उनके जीवन के सुनहरे पल हैं।इन्हें बचपन से ही खेल के प्रति गहरा लगाव रहा है साथ ही सामाजिक,सांस्कृतिक सहभागिता में भी हमेशा आगे रहे। अपने ज़िंदगी के तमाम उतार चढ़ाव का सफर पूरा करते हुए रामचंद्र शर्मा जी वर्तमान में पूजा ट्रांसपोर्ट संस्था के ऑनर ,संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक…. विप्र फाउंडेशन रायगढ़ के अध्यक्ष के साथ ही ज़िला क्रिकेट संघ में सचिव के पद पर सक्रिय हैं।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
