December 23, 2025

छत्तीसगढ़ मध्यममिक शिक्षा की ओर से जारी किए गए 12 वीं के नतीजे….किताबें देखकर हुई परीक्षा फिर भी 5 हजार से ज्यादा फेल हुए बच्चे… 2 हजार फिर से देंगे परीक्षा…97% रहा रिजल्ट

IMG_20210725_150520.jpg
Share

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने रविवार को नतीजे घोषित किए। इस बार छात्रों ने परीक्षा घर बैठकर दी थी। रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक 12वीं के 5 हजार 255 बच्चे फेल हो गए हैं। परीक्षा में 95% बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन, 1% ने सेकेंड और 0.3 ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की। पास होने वालों में 96% लड़के और 98% लड़कियां हैं। चूंकि कोविड के खतरे को देखकर घर पर ही परीक्षा देने की सुविधा दी गई थी इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई।