August 2, 2025

स्वास्थ्य विभाग आरटीओ और यातायात विभाग की ज्वाइंट टीम ने चलाया अभियान..एम्बुलेंस परिचालकों को दिए निर्देश….मापदंडों के अनुरूप कार्य करें…

IMG_20210726_172044.jpg
Share

रायगढ़ जिले में मानक मापदंडों को ताक पर रखकर एंबुलेंस परिचालन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, आरटीओ और यातायात विभाग की ज्वाइंट टीम ने गाडियों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 40 से अधिक गाडियों की फिटनेस व मानकों की जांच की गई। जांच में दर्जन भर से अधिक गाडियां जहां मानक के अनुरुप नहीं पाई गईं तो वहीं कुछ में मेडिकल इक्यूपमेंट्स भी खराब पाए गए। इन सभी के मालिकों को सप्ताह भर के भीतर एंबुलेंस को मापदंडों के अनुरुप तैयार कर परिचालन के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल कोविड काल में जिले में बड़े पैमाने पर एंबुलेंस का परिचालन शुरु हुआ था। इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही थीं कि मानक मापदंडों के अनुरुप नहीं होने के बाद भी एंबुलेंस चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ने ज्वांइंट टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिये थे, जिसके बाद जांच कार्रवाई की गई।