June 15, 2025

फ़िल्म आर्टिकल 370, पहली झलक ने खींचा फैंस का ध्यान

IMG_20240121_132707.jpg
Share

Samna:- आतंकवाद पर  अब एक और फिल्म आ गई है, जिसकी पहली झलक ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, यामी गौतम की अगली बार पॉलीटिकल ड्रामा आर्टिकल 370 का टीजर सामने आ गया है, जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।टीज़र को शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा, एक देश एक संविधान। आर्टिकल 370 टीजर आ गया है, जो 23 फरवरी को सिनेमाघऱों में आएगी।

सामने आए टीज़र में यामी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जो कहती नजर आ रही हैं कि कश्मीर में आतंकवाद आजादी की मांग करने वाले लोगों का प्रॉडक्ट नहीं है, बल्कि यह भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा बनाया और चलाया गया एक बिजनेस है।
टीजर में यह दावा करती हुई वह नजर आ रही हैं कि जब तक जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस नहीं लिया जाता तब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सकता. अंत में यामी गौतम के चेहरे पर खून लगा हुआ है और वह किसी पर बंदूक ताने हुए नजर आ रही हैं।