August 2, 2025

Breaking Raigarh जमीन विवाद पर ढाबा संचालक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

IMG_20240128_141615.jpg
Share

सामना:- रायगढ़:- चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकताल रोड पर रविवार की दोपहर 35 वर्षीय विशाल सिंह ठाकुर का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से विशाल की हत्या की गई है।


उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहनेवाला विशाल, वर्ष 2017-18 में रायगढ़ में आईटीआई करते हुए ढिमरापुर में अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहता था। भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ा विशाल टाईल्स की ठेकेदारी भी करता था। सोनार पारा स्थित चौबे गली के पांडेय निवास में किरायेदार के तौर पर अकेला रहता था। वहीं, उर्दना स्थित राजपूताना ढाबा को विशाल किराए में भी चला चुका था और वर्तमान में वह एमसीएच के पास ढाबा के लिए जिस जमीन को समतल करवा रहा था, उसे कब्जा करने वाले शख्स से उसका विवाद भी चल रहा था।

विशाल जेसीबी से समतलीकरण करवाने के लिए गया था। वहीं बताया जा रहा है कि उस जमीन को लेकर इससे पहले भी विवाद हुआ था, इसी बीच एक युवक आया और पीछे से विशाल पर धारदार हथियार से एक के बाद एक ताबड़तोड हमला करते हुए बीच सडक़ में ही मौत के घाट उतार दिया। साथ ही घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिली कि एकताल रोड में बीच सडक़ पर लहुलुहान हालत में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और उसके बारे में जानकारी एकत्र करने लगे, जिससे पता चला कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके परिजनों को सूचना दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को परिजनों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।वहीं सूत्रों की माने तो मांझापारा के संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।