Google पर दिए फेक नंबर से रेलवे टिकट कैंसिल करना पड़ा महंगा, हुई 10 लाख की ठगी….

सामना:- रायगढ़:- Cyber Crime:- रेलवे की टिकट कैंसिल करने के लिए गूगल पर दिए गए फेक कस्टमर नम्बर पर कॉल करना रायगढ़ के व्यक्ति को इतना महंगा पड़ा कि इसकी कीमत उसे अपने खाते से तकरीबन 10 लाख रुपए गंवा कर चुकानी पड़ी।
यह है मामला:- जवाहर नगर रामभाठा रायगढ़ में रहने वाले ललित किशोर बारा ने थाना कोतवाली में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 3 मार्च को उन्होंने रेलवे टिकट कैंसिलेशन के लिए गुगल पर रेलवे साइट सर्च किया जिसमें दिख रहे मोबाईल नंबर पर टिकट कैन्सिलेशन के बारे में बात की। कॉलर ने टिकट कैंसिल करने के लिए ललित बारा के वाट्सअप पर लिंक भेजा जिसे क्लीक करने पर नेट बैंकिग साईट ओपन हो गया । ललित ने उसमें अपना आईडी पासवर्ड डाला फिर दोपहर 02.00 बजे से 02.30 बजे के मध्य उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगे । कुछ गड़बड़ी की अंदेशा पर बैंक जाकर मैनेजर से मिले और अपना खाता होल्ड कराने आवेदन दिया। जिसके बाद पता चला कि इनके खाते से 9,99,439 तीन अलग- अलग ट्रांजेक्शन द्वारा कट गये है । ठगी की शिकायत पर थाना थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
बरतें सावधानी:- ज़्यादातर लोग किसी कंपनी या फर्म का कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं। साइबर ठग कई कंपनियों के नाम से मिलते-जुलते नाम की फर्म बनाकर अपना मोबाइल नंबर अपलोड कर रखे हैं जिन पर कॉल करने से साइबर ठग उन्हें अपने झांसे में ले लेते हैं । अक्सर वे व्हाटसअप पर फिसिंग लिंक भेज कर ठगी को अंजाम देते हैं इसलिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें, अज्ञात लिंक को क्लीक ना करें ना ही अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी दें।

