August 4, 2025

Jammu Kashmir Terror Attack Bus हम चुप थे,ताकि उन्हें लगे हम मर गए

n6160895921717994124874b92480691482a3d840364285466ee03695203e19c1814b5cf0e1aa25d9268105.jpg
Share

Jammu Kashmir Terror Attack Bus

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पैसेंजर बस पर हुए आतंकी हमले में दस श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है,33 लोग घायल हुए हैं. हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए भारतीय सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं। जंगल वाले इलाके में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हमले की जांच के लिए जम्मू से NIA की टीम भी रवाना हो चुकी है. खबर है कि NIA के SP लेवल के अधिकारी स्पॉट पर पहुंचकर जांच करेंगे।मौके पर NIA की फोरेंसिक टीम भी जांच करेगी।

वो 6 से 7 लोग थे’- चश्मदीद:- बस में सवार एक यात्री ने हमले को लेकर जानकारी दी,वो 6-7 आतंकवादी थे और उनका चेहरा नकाब से ढका हुआ था. शुरू में उन्होंने बस को सड़क पर चारों तरफ से घेर कर गोलीबारी की. जब बस खाई में गिरी तो वो नीचे बस की तरफ आए और सभी लोगों को जान से मारने के इरादे से गोलीबारी करते रहे. हम सभी चुप रहे ताकि उन्हें ऐसा ही लगे।

आगे बताया,हमला शाम रियासी से वैष्णो देवी के लिए बस लेने के 30 मिनट बाद हुआ. हम डरे हुए हैं और अपने घर वापस जाना चाहते हैं. बस में बच्चे और महिलाएं भी थीं. हमले के 10 से 15 मिनट बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर हमें बचाया।

यह है मामला:- शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ।फायरिंग के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में गिर गई,आतंकी हमले के लिए घात लगाकर बैठे थे और बस के आते ही उन्होंने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि जिस इलाके में हमला हुआ वहां आतंकी गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों का एक समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।