July 20, 2025

CG Transfer-IFS मयंक अग्रवाल को मिला अतिरिक्त प्रभार

Screenshot_20250703_194712_Adobe-Acrobat.jpg
Share

सामना -छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मयंक अग्रवाल  वनमण्डलाधिकारी, (वनमण्डल कोरबा) की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग में लेते हुए, उन्हें संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए, चीफ आपरेटिंग ऑफिसर (COO), चिप्स, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा  है।

यह आदेश अंशिका ऋषि पाण्डेय उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।