खरसिया-रोड किनारे खड़ी गाड़ियों से बैटरी चुराने वाला आरोपी गया जेल
सामना – खरसिया – रानी सागर खरसिया में रहने वाले अमित कुमार पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रानी सागर के पुराना रोड़ में अपनी हाईवा को खड़ी किया था । 16 जुलाई के शाम देखा तो हाईवा की एक बैटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
बैटरी चोरी के रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के अपराध क्रमांक 435/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मुखबिर द्वारा महुआपाली में रहने वाले कृष्णा सोनवानी पर बैटरी चोरी का संदेह व्यक्त किया जिसे तत्काल खरसिया पुलिस की टीम ने चाहत ढाबा के पास हिरासत में लिया।जिसने पूछताछ में बैटरी चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी गई SF बैटरी कीमती करीब 11,000 रुपए का जप्त किया गया तथा आरोपी कृष्णा सोनवानी उम्र 26 साल निवासी महुआपाली भाटापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर खरसिया पुलिस द्वारा आरोपित को जेल दाखिल किया गया है ।


