October 19, 2025

छत्तीसगढ़ बंद का कितना असर,यहां हुआ हंगामा

n6318171791726908578331bae7a602cc71d2d91a3ddd3a0757b7ae73d526db5152da11997fe08d061d6680.jpg
Share

साहू समाज ने किया डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पुतला दहन

सामना:- छत्तीसगढ़:- 21सितंबर को लोहारडीह हिंसा अग्निकांड के खिलाफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया,यह आह्वान  सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखने के लिए था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के इस बंद का असर मिला जुला देखने को मिला,हालांकि इस बंद में आपातकालीन सेवाओं, मेडिकल दुकानों को शामिल नहीं किया गया था।

कवर्धा कबीरधाम  में कांग्रेस बंद का असर दिखा, शहर की सभी दुकानों सहित स्कूल बंद रखे गए। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी ने रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की थी,हालांकि व्यापारी संगठन चैंबर ने अपना समर्थन नहीं दिया,इसके बाद भी कबीरधाम जिले के कवर्धा, पंडरिया, पांडातराई, कुंडा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, पोंडी समेत अन्य बड़े कस्बे में दुकान बंद का असर पूर्ण रूप से दिखा। इस बंद में इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा गया था।

रायपुर में कांग्रेस के बंद का मिला जुला असर रहा।हालांकि सभी सरकारी स्कूल खुले रहे। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया था,लेकिन रायपुर शहर के बीचों बीच स्थित गोल बाजार और मालवीय रोड के दुकानदारों ने दोपहर 1बजे तक अपनी दुकान बंद रखने की सहमति जताई ।

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने नैला रेलवे स्टेशन से रैली निकाल कर जांजगीर की ओर निकलने और व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील की,इसी तरह बिलासपुर ,मुंगेली ,जगदलपुर में सुबह से ही दुकानें बंद रही।

रायगढ़ शहर में भी इस बंद का असर देखने को मिला,जहां शहर के कई दुकानें प्रतिष्ठान बंद रखे गए थे। साथ ही कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और शहर में घूम घूमकर जो प्रतिष्ठानें बंद नहीं थी उसे बंद करने की अपील कर रहे थे। दुकानों से लेकर ठेले वालों तक अधिकांश ने दुकाने बंद रखीं।वहीं कुछ दुकानें,सभी स्कूल नियमित रूप से संचालित रहे।

वहीं खरसिया पूर्ण रूप से बंद रहा। पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में इस बंद को व्यापारियों और नागरिकों का व्यापक समर्थन मिला, जिससे बाजार पूरी तरह से बंद रहा।

इधर धमतरी जिले में भी शनिवार की सुबह से ही  कांग्रेस नेता  धमतरी बंद कराने सड़कों पर निकले।धमतरी में बस सेवा,पेट्रोल पंप, स्कूल, सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर खुले रहे।

बस्तर में भी बंद का असर देखने को मिला। यहां पर गांधीवादी तरीके से बंद का आह्वान किया गया । बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया, बस्तर में सभी दुकानें बंद दिखीं। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए थे।

मनेन्द्रगढ़ में बंद का असर नहीं दिखा। पूर्व विधायक गुलाब कमरों समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दुकानों को बंद कराने सड़क पर उतरे, लेकिन सभी प्रतिष्ठान खुली रहीं । बस समेत सभी वाहनों का परिचालन जारी रहा। चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में  बंद का आंशिक असर  दिखा ।

बंद के दौरान हंगामा –

बिलासपुर में बंद कराने निकले कांग्रेसियों की दुकानदार से झड़प की खबर सामने आई है। जूना बिलासपुर इलाके में बंद को समर्थन देने की बात कहते हुए दुकान बन्द कराने के दौरान कांग्रेसियों की झड़प हुई है। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्त्ता दुकान बंद कराते दिखे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी बंद को समर्थन देने दुकानदार को समझाइश दी जिसके बाद दुकानदार ने अपना शटर डाउन किया।

वहीं भाटापारा में दुकानें बंद कराने गए कांग्रेसियों और व्यपारी के बीच जमकर बहस हुई। यहां बंद का मिला जुला असर दिखा।

वहीं दूसरी ओर रायगढ़ में दुकान बंद कराने पहुंचे कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दुकानदारों पर दुकान बंद करने का दबाव बना रहे थे, जिसका पुलिस ने विरोध किया। इसके बाद विधायक प्रकाश नायक और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई।

डिप्टी सीएम का पुतला दहन:-

कवर्धा में  साहू समाज के युवाओं ने डिप्टी विजय शर्मा का पुतला दहन किया, इस दौरान साहू समाज के युवा व पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।लोहारिडीह आगजनी घटना के बाद साहू समाज के लोगों में आक्रोश है। गौरतलब है की कवर्धा प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का गृह जिला है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री विजय शर्मा अपने ही जिले में लॉ एंड ऑर्डर को नहीं संभाल पा रहे हैं।