August 6, 2025

जख्मी हालत में घर में मिला सांप,देवदूत बनी सर्प रक्षक समिति

Screenshot_20240923_132812_Gallery.jpg
Share

1 महीने तक सांप की घर में की जाएगी देखभाल

सामना – रायगढ़ – अमूमन हमारे अपने जब स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझते हैं तो हम उन्हे इलाज के लिए अस्पताल जाते हैं ,उनकी देखभाल करते हैं लेकिन क्या हमने किसी सांप को घायल अवस्था में देख उसका इलाज अस्पताल में कराया है…तो जवाब मिलेगा नहीं

लेकिन वन्य जीवों के लिए सदैव समर्पित सर्प रक्षक समिति रायगढ़ ऐसा करती है।

दरअसल सोमवार को सर्प रक्षक समिति को  सूचना मिली कि ढिमरापुर चौंक, होटल एकॉर्ड के सामने आयुष्मान शर्मा के घर पर एक सांप घुस आया है,समिति के जय नारायण खर्रा अपने सहयोगी के साथ सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे,वहां जाकर जब उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया तो देखा कि  लंबाई लगभग 5.5 फीट का धमना सांप ज़ख्मी अवस्था में था।

जय नारायण उसे रेस्क्यू कर तत्काल पशु चिकित्सालय में ईलाज कराने ले गए।जहां डॉक्टर ने जख्मी सांप का इलाज कर बताया कि उसे अभी पूरी तरह स्वस्थ होने में 15 दिन से1 महीने तक का वक्त लगेगा,साथ ही समय समय पर सांप को मरहम पट्टी के लिए  अस्पताल भी लाना पड़ेगा।

ऐसे में सर्प रक्षक समिति रायगढ़ के अध्यक्ष विनितेश तिवारी  सांप को अपने घर ले गए  जहां उस सांप की ना केवल देखभाल की जा सके बल्कि पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए उस सांप को अस्पताल भी ले जाया जा सके।जब वह पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद सांप को जंगल में सुरक्षित रिलीज़ किया जा सके।

देखिए वीडियो