Raigarhsamnasamna

बेतहाशा बिजली बिल के विरोध में भूख हड़ताल,नरेश कंकरवाल बैठे धरने पर

सामना-रायगढ़ – बेतहाशा बिजली बिल से परेशान होकर रायगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता ने भूख हड़ताल का रास्ता अख्तियार कर लिया है,उनका कहना है कि विगत 6 माह से वे खपत से अत्यधिक बिजली बिल से परेशान हैं और शिकायत के बाद भी उनकी यह समस्या हल नहीं हुई।

नरेश कंकरवाल ने बकायदा रायगढ़ एसडीएम से परमिशन लेकर बिजली विभाग के दफ्तर के सामने सोमवार की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल शुरू कर दी है,नरेश कंकरवाल का कहना है कि यदि शाम होने तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता या किसी भी प्रकार से संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया तो वे इस भूख हड़ताल को अनवरत जारी रखेंगे।

नरेश कंकरवाल ने सामना से बातचीत में बताया कि पिछले छह माह से उनके घर का बिजली बिल 10हजार रुपए प्रतिमाह आ रहा है,जबकि उनके घर में बिजली की खपत सामान्य ही है,बावजूद इसके वे बेतहाशा बिजली का बिल भुगतान करने पर बाध्य हैं क्यूंकि यदि उनके द्वारा समय पर बिजली का भुगतान नहीं किया जाता है तो अधिकारी घर की बिजली काटने पहुंच जाते हैं।

नरेश कंकरवाल का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार की हैं,लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिलता है कि ठीक है देखते हैं क्या कर सकते हैं…लेकिन ना ही मीटर की जांच की गई ना ही उनके बिजली का बिल में कमी आई।भूख हड़ताल पर बैठे नरेश कंकरवाल का यह भी  कहना है कि शहर में लगे लगभग सभी मीटर अमानक हैं,जिनसे खपत से कहीं अधिक बिल लोगों को भुगतान करना पड़ रहा है,इसलिए यह समस्या सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि कई उपभोक्ता इस अधिक बिल के बोझ से त्रस्त हैं,इसलिए उन्होंने यह मांग की है कि शहर के सभी अमानक(जाली)मीटर बदली किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!