August 4, 2025

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,10 मजदूरों की मौत

n6336268621728015092067a4e73788567d1a27a9f2879bbcdc8940ae6dabf2445c95b91a9e21f940051981.jpg
Share

Samna – Accident in Mirzapur – उत्तरप्रदेश के म‍िर्जापुर में गुरुवार की देर रात बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है,जहां भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।इस हादसे में 10मजदूरों की मौत हो गई है।

हादसा मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर जीटी रोड पर हुआ है। जहां भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई। अन्य 3 घायलों को इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया है। ये सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।