आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या से दहला छत्तीसगढ़, गुस्साई भीड़ ने लगाई आरोपी के घर,गोदाम में आग
सामना – सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरा छत्तीसगढ़ दहल गया है।इस घटना से लोग अक्रोशित हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । इसी बीच आज आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया और घर को आग के हवाले कर दिया।
गुस्साए लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर के बाद उसके चाचा के कबाड़ गोदाम में आग लगा दी। आग लगने के बाद गोदाम में रखे कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। सिलेंडर में हुए धमाकों की आवाज से आस-पास रहने वाले लोग सहम गए हैं।
साथ ही भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और उन्हें बीच सड़क दौड़ाया।वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने नगर को भी बंद कर पुलिस थाना का भी घेराव कर दिया।तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिले के एसपी एमआर अहिरे ने आरोपी कुलदीप साहू को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें गठित की हैं,जिन्होंने सूरजपुर जिले से लगे अलग-अलग जिलों और एमपी और यूपी में तलाश शुरू कर दी है,वहीं साइबर की मदद से भी आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
यह है मामला – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम आरोपी कुलदीप साहू ने दिया है। घटना की शुरुआत तब हुई, जब आरोपी शहर की चौपाटी में था और वहां उसने एक पुलिस कांस्टेबल से झड़प की, इसके बाद कुलदीप साहू होटल में रखे तेल से भरे कड़ाही को पुलिस के उपर उड़ेल दिया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने हेड कांस्टेबल को कार से कुचलने की भी कोशिश की,लेकिन हेड कांस्टेबल तालिब शेख किसी तरह बचने में सफल रहा।जब हेड कांस्टेबल तालिब शेख आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर रहा था और थाने में एक टीम का गठन किया जा रहा था तब आरोपी ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला।
NSUI से जुड़ा था आरोपी!
आरोपी कुलदीप साहू का एक आईकार्ड सामने आया है, जिसमें कांग्रेस पदयात्रा के दौरान आरोपी कुलदीप साहू कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन का बताया जा रहा है. जबकि जिस कार में वह सवार था और जिस पर पुलिस ने फायरिंग की उस पर भी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है।