December 23, 2025

दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन

n6350117651728917459542464bac15590c5325c8f8297e8f5760d94b2da04e9dee85397f00a8ca6fd7dfff.jpg
Share

सामना – फिल्म जगत के दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है वे 57 वर्ष के थे।अतुल परचुरे के जाने से मराठी के साथ साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा है।

मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

हालांकि कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। वो कपिल शर्मा शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके थे।