December 23, 2025

भाजपा विधायक के बेटे पर FIR दर्ज,मारपीट का आरोप

Screenshot_20240926_214041_Chrome.jpg
Share

आदिवासी युवक से मारपीट,जातिगत गाली गलौज का आरोप

सामना- साजा विधानसभा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आदिवासी समाज से प्रतिनिधियों ने कृष्णा साहू पर मारपीट, गाली गलौज और अपमानजनक जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बीते 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा कार्यक्रम के दरमियान रात्रि 11 बजे मनीष के मित्र राहुल और विधायक पुत्र कृष्णा साहू के मध्य विवाद हुआ था। जब मनीष ने सुलह करवाने का प्रयास किया, तो विधायक के बेटे ने जातिगत गाली-गलौज करते हुए हाथ के कड़े से प्रहार किया। मारपीट में विधायक पुत्र के साथ लगभग दस लोग भी थे। इन सभी ने मनीष और उसके दोस्त राहुल के साथ मारपीट की।

पुलिस से सहयोग नहीं मिलने पर आदिवासी समाज ने कलेक्टर और एसडीएम से मामले की शिकायत कर दी। कृष्णा साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किये जाने कि स्थित में आंदोलन की चेतावनी दी थी।

वहीं, इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। जिसके बाद प्रकरण को तूल पकड़ता देख अंततः कृष्णा साहू के खिलाफ साजा थाना में बीएन एस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।