October 19, 2025

सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने की रखी यह शर्त

n6354924341729222512032b27e1b5895ed04b6540451270f7fb6ec3a3b999bb6e1b3074352431fe2e01b4d.jpg
Share

“सलमान खान का हश्र पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा”-SMS

सामना – बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार मुम्बई ट्राफिक पुलिस को भेजे गए मैसेज में धमकी दी गई है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।

जानकारी के मुताबिक, संदेश में दावा किया गया है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हश्र पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा। जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी।

मैसेज में कहा गया है कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

फिलहाल पुलिस इस मैसेज के सोर्स की जांच कर रही है। इस मामले को गंभीरता लेते हुए मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है।

सलमान खान को ये धमकी ऐसे समय में मिली है जब दशहरे के दिन उनके करीबी दोस्त और NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।