December 23, 2025

रोटावेटर में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत,खेत में जुताई के दौरान हुआ हादसा

Screenshot_20241110_165517_Chrome.jpg
Share

सामना – रायगढ़-रायगढ़ ज़िले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से नाबालिग़  लड़के की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल धरमजयगढ़ के ग्राम दुर्गापुर में रविवार की सुबह खेत जोत रहे रोटावेटर में फंसने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई।

यह है मामला – ट्रैक्टर मालिक रविंद्र मंडल का पुत्र जय मंडल(13 वर्ष) ड्राइवर के साथ किसी अन्य के खेत में ट्रैक्टर से जुताई के लिए गया हुआ था,जुताई के दौरान ट्रैक्टर में पीछे से चढ़ने की कोशिश करते समय नाबालिग का पैर फिसल गया और वह रोटावेटर की चपेट में आ गया जिसमें फंसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई,यह हादसा इतना दर्दनाक था कि चंद मिनटों में नाबालिग के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद  धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है