समर्पित कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम से ही लक्ष्य को किया हासिल : विकास केडिया
सामना – रायगढ़- 6 सितंबर से प्रारंभ हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम का समापन 15 नवंबर को होना निर्धारित है जिसमें रायगढ़ जिले ने रिकॉर्ड समय में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विकास केडिया ने सदस्यता की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में संगठन द्वारा रायगढ़ जिला इकाई को दो लाख सत्तर हजार का लक्ष्य दिया गया था लेकिन रायगढ़ जिला इकाई ने स्वप्रेरणा से स्वयं के लिए तीन लाख का लक्ष्य रखा था जिसे रायगढ़ जिला इकाई ने प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित डेडलाइन से हफ्ते भर पहले ही हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
आगे अभियान के जिला संयोजक श्री केडिया ने यह भी बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्यता पंजीयन को मिलाकर निर्धारित लक्ष्य को डेडलाइन तारीख 15 नवंबर के हफ्तेभर पूर्व ही हासिल कर रायगढ़ इकाई पूरे राज्य में ऊपरी पायदान पर आ गई है जो पार्टी के प्रति रायगढ़ जिला इकाई और अभियान से जुड़े हरेक कार्यकर्ता की कर्मठता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अभियान से जुड़े हरेक कार्यकर्ता ने दिन रात एक कर इस कीर्तिमान को रचने का आसाधारण कार्य किया है जिसके लिए अभियान से जुड़े प्रत्येक देवतुल्य कार्यकर्ता विशेष बधाई और साधुवाद के हकदार है, जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों व दूरस्थ वनांचल इलाकों में स्थित बूथ स्तर तक पूरे उत्साह और समर्पण भावना के साथ कार्य किया। आगे श्री केडिया ने यह भी कहा कि जिला इकाई से जुड़े हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है कि पार्टी के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में टॉप फाइव में स्थान दिलाना है जिसके लिए भाजपा की वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही सदस्यता अभियान के तहत रायगढ़ जिला इकाई में रिकॉर्ड समय में जिस तरह से लक्ष्य हासिल किया है उसका सकारात्मक और उत्साहवर्धक प्रतिसाद आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के दौरान जरूर देखने को मिलेगा।