सामना – रायगढ़ के गांधी नगर क्षेत्र में बने कथित चर्च को तोड़ने की मांग मोहल्लेवासियों ने की है,इस संबंध में आवेदनकर्ताओं ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल रविवार को शहर के वार्ड नंबर 33 गांधी नगर क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आड़ में बड़ी संख्या में लोगों धर्मांतरण किए जाने का मामला सामने आया। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदु संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर प्रार्थना सभा को रोकवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें https://www.samna.in/?p=23770
इस दौरान वहां गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया था
अब मोहल्लेवासी वहां बने कथित चर्च तोड़ने की मांग की है और इसके लिए निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।
मोहल्लेवासियों द्वारा सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि गांधीनगर में पास्टर साउल नागा के द्वारा नजूल जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि हिंदु समाज के लोगों को अपने चर्च पर बुलाकर प्रार्थना की आढ़ में धर्मांतरण किया जाता है और यह काम लगातार पिछले कई वर्षों से यहां चल रहा है।
इसलिए मोहल्लेवासियों ने नजूल भूमि पर बनाए गए कथित चर्च को ढहाए जाने की मांग की है।