July 30, 2025

IAS Transfer-आईएएस वासु जैन और रेना जमील का तबादला

Screenshot_20250118_211738_Chrome.jpg
Share

सामना – छत्तीसगढ़ शासन ने IAS वासु जैन और IAS रेना जमील का तबादला आदेश जारी किया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से  18 जनवरी शनिवार को यह आदेश जारी किया गया है।

 नारायणपुर में अनुविभागीय अधिकारी (SDM )के रूप में पदस्थ वासु जैन को सक्ती जिले का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया है। साथ हीबलरामपुर जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) आईएएस रेना जमील को उपसचिव,वणिज्य एवं उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।