October 19, 2025

नगर निगमों में कांग्रेस ने की नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति

IMG-20250416-WA1228.jpg
Share

Samna.in छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 10 नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छ.ग. प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  दीपक बैज के आदेशानुसार यह नियुक्ति की गई है।

जारी सूची के मुताबिक रायगढ़ नगर निगम में नेताप्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया और उप-नेताप्रतिपक्ष विकास ठेठवार को नियुक्त किया गया है।

10 नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष की सूची

1 नगर निगम चिरमिरी

नेता प्रतिपक्ष- गायत्री बिरहा,उप-नेताप्रतिपक्ष- मोहम्मद इकराम

2 नगर निगम अंबिकापुर में

नेताप्रतिपक्ष – सफी अहमद ,उप-नेताप्रतिपक्ष- निम्मन राशि एक्का    

3 नगर निगम रायगढ़ में

नेता प्रतिपक्ष – सलीम नियारिया,उप नेता प्रतिपक्ष- विकास ठेठवार

4 नगर निगम कोरबा

नेताप्रतिपक्ष- कृपा राम साहू,उप-नेताप्रतिपक्ष- डॉ. रामगोपाल कुरें

5 नगर निगम बिलासपुर

नेताप्रतिपक्ष – भरत कश्यप,उप-नेताप्रतिपक्ष- संतोषी रामा बघेल

6 नगर निगम धमतरी

नेताप्रतिपक्ष – दीपक सोनकर,उप-नेताप्रतिपक्ष- सत्येन्द्र देवांगन विशु

नगर निगम रायपुर

नेताप्रतिपक्ष – आकाश तिवारी,उप-नेताप्रतिपक्ष – जयश्री नायक

8 नगर निगम दुर्ग

नेता प्रतिपक्ष – संजय कोहले, उप नेताप्रतिपक्ष- विजयंत पटेल

9 नगर निगम राजनांदगांव

नेताप्रतिपक्ष- संतोष पिल्लै,उप-नेताप्रतिपक्ष- मुकेश साहू

10 नगर निगम जगदलपुर

नेता प्रतिपक्ष- राजेश चौधरी,उप-नेताप्रतिपक्ष- कोमल सेना