September 10, 2025

Raigarh संविदा कर्मचारी ने बनाया फर्जी ट्रांसफर आदेश,हुई FIR

Screenshot_20250905_135149_Adobe-Acrobat.jpg
Share

सामना – रायगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जतरी में पदस्थ संविदा कर्मचारी रामसेवक साहू ने फर्जी ट्रांसफर आदेश बनवाकर अपनी नई पदस्थापना ले ली,मामले की जानकारी सामने आते ही सीएमएचओ ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने रामसेवक साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 318(4), 336(3) और 338 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

दरअसल संविदा ग्रामीण चिकित्सा सहायक रामसेवक ने फर्जी ट्रांसफर आदेश तैयार कर अपना ट्रांसफर करवा किया और विभाग से रिलीव भी हासिल कर किया।उस ट्रांसफर आदेश को विभाग ने बिना किसी सत्यापन के मान्य भी कर लिया।

यह है मामला – 19 अगस्त 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जतरी में पदस्थ रामसेवक साहू ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ का एक कथित आदेश प्रस्तुत किया, जिसमें उसका स्थानांतरण रायगढ़ जिले के जतरी से कोरबा जिले के छुरीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दर्शाया गया था। आदेश को सही मानते हुए विभाग ने उसे कार्य मुक्त कर दिया और नई पदस्थापना पर रिपोर्ट करने का निर्देश जारी कर दिया।

4 सितंबर को सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत को रायपुर कार्यालय से सूचना मिली कि रामसेवक साहू का कोई ट्रांसफर आदेश जारी ही नहीं हुआ है। तत्काल जांच की गई तो स्पष्ट हुआ कि प्रस्तुत ट्रांसफर आदेश फर्जी था।

इसके बाद डॉ. जगत ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।FIR में उल्लेख है कि आरोपी ने कुटरचित आदेश तैयार कर विभाग को गुमराह किया और धोखाधड़ी की।